दोनों पक्षों की कहासुनी से विकास भवन में मचा हंगामा
अवर अभियंता ने सड़क को बताया गुणवत्ता विहीन, जांच के बाद भुगतान की कही बात
फतेहपुर, के एस दुबे । भुगतान के नाम पर कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए ठेकेदार व अवर अभियंता आरईएस में जमकर कहासुनी हुई। ग्रामीण अभियंत्रण सेवा प्रधिकरण कार्यालय में ठेकेदार व अवर अभियंता के बीच हुई तकरार के बाद ठेकेदार अंकित मिश्रा ने अवर अभियंता पर सड़क निर्माण के भुगतान के नाम पर
ग्रामीण अभियंत्रण कार्यालय व आरोप लगाता ठेकेदार। |
कमीशन मांगने व भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। वहीं अवर अभियंता जितेंद्र सोनी ने ठेकेदार अंकित मिश्रा पर गुणवत्ताविहीन सड़क के निर्माण के लिए भुगतान का दबाव बनाने का आरोप लगाया। विकास भवन के प्रथम तल पर हुए हाई वोल्टेज ड्रामे से अफरा तफरी का माहौल रहा। हंगामे की जानकारी मुख्य विकास अधिकारी तक पहुंचने से उन्होने अधिशाषी अभियंता से रिपोर्ट तलब की।
गुरुवार को विकास भवन के प्रथम तल स्थित आरईएस कार्यालय में उस समय हंगामा मच गया जब एसए इंटरप्राइजेज के ठेकेदार अंकित मिश्रा व आरईएस के अवर अभियंता जितेंद्र सोनी के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी। दोनों पक्षो के एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के दौरान जमकर कहासुनी हुई। जिसके बाद मीडिया के सामने ठेकेदार अंकित मिश्रा ने आरईएस अवर अभियंता जितेंद्र सोनी पर कार्य के भुगतान के नाम पर कमीशन मांगने समेत भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मामला जिलाधिकारी व अन्य उच्चाधिकारी की चौखट तक ले जाने की बात कही। वहीं अवर अभियंता जितेंद्र सोनी ने बताया कि एसए इंटरप्रज़ेज़ फर्म ने विकास खंड बहुआ के ग्राम पहाड़पुर में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की ओर से सड़क का निर्माण किया था। उन्होने निर्माण के दौरान जेई की मौजूदगी के बिना रोड ढालने व उनकी व गुणवत्ता विहीन सड़क होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा मौके पर जाकर तथ्यों की पड़ताल के पश्चात उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित कर भुगतान की बात कही गयी थी। उन्होने ठेकेदार द्वारा भुगतान की अनैतिक दबाव बनाने का आरोप लगाया। ठेकेदार व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में हंगामे की जानकारी मिलते ही मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने आरईएस के अधिशाषी अधिकारी इंजीनियर बीके सिंह से मामले की रिपोर्ट तलब की है। वहीं ठेकेदार अंकित मिश्रा व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंतता अंकित सोनी के बीच हुए आरोप प्रत्यारोप के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। वही दोनों के बीच हुए विवाद के बाद विभाग की बदनामी का हवाला देकर विभागीय कर्मियों ने सुलह का भी प्रयास किया। इन सबके बीच ठेकेदार अवर अभियंता पर भ्रष्टचार का आरोप लगाने वाले वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर सरकार व सिस्टम पर सवाल भी उठा रहे है।
No comments:
Post a Comment