भोजन जन सेवा समिति ने की पहल
फतेहपुर, शमशाद खान । वर्तमान समय में चल रही शीतलहरी व गलन के बीच सबसे अधिक लोगों को स्वेटर व कंबल की दरकार रहती है। बुधवार भोजन जन सेवा समिति ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कंबल व स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर ठिठुरते गरीब, असहाय, नेत्रहीन, एकल बुजुर्ग, निराश्रित व जरूरतमंद अनाथ बच्चों के बीच स्वेटर व कंबल का वितरण किया। कंबल व स्वेटर हाथों में पाकर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे।
जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण करते कुमार शेखर। |
भोजन जन सेवा समिति के संस्थापक कुमार शेखर व आचार्य रामनारायण शहर के कांशीराम कालोनी, महर्षि कालोनी, गढ़ीवा, हरिहरगंज, बाल्मीकि बस्ती, आबूनगर आदि जगहों पर पहुंचे। जहां चयनित जरूरतमंदों के बीच कंबल, गर्म कपड़े, स्वेटर का वितरण किया। सर्दी से ठिठुर रहे लोगों को जब कंबल मिला तो वह खुशी से फूले नहीं समाएं। बच्चे स्वेटर पाकर खुश हो गए। कुमार शेखर ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए कंबल व चाय वितरण निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर सहयोगी दिलीप यादव, यतीश रायजादा, वारिश अली, श्रेष्ठ गुप्ता, बल्लू बाबू श्रीवास्तव, आदिल खान, सागर बाल्मीकि, राकेश गुप्ता, मनीष केसरवानी, शोएब, नरेश गुप्ता, राजू राईन भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment