बबेरू, के एस दुबे । कोतवाली में चल रहे परिवार परामर्श केंद्र में कुल चार मामले आए, जिनमें से दो मामलों का निस्तारण किया गया। शेष दो मामलो में अगली सुनवाई के लिए रविवार को फिर बुलाया गया है। कोतवाली बबेरू के महिला पुलिस चौकी में चल रहे परिवार परामर्श केंद्र में बबेरू निवासी निशा पुत्री वीरेंद्र ने अपने पति पिंटू पुत्र रामविशाल निवासी नरैनी के खिलाफ शिकायत की पति मारपीट करता है और ससुराल नहीं ले जा रहा दोनो को
कोतवाली में मौजूद परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य व दंपति |
काफी समझाया गया अंत मे पति पत्नी में सुलह हुई की 27 जनवरी को पति लेने आएगा। इसी प्रकार कस्बा निवासी प्रेमा पुत्री कमतू ने भी अपने पति बदलू पुत्र रामखेलावन ग्राम जरोहरा पर मारपीट करने का आरोप लगाया दोनो के चार बच्चे है काफी प्रयास के बाद दोनो में सुलह हो गई कोतवाली से ही प्रेमा अपने बच्चो के साथ खुशी-खुशी ससुराल चली गई ।इस मौके पर महिला चौकी प्रभारी रश्मि सिंह, महिला कांस्टेबल सुप्रिया सिंह, सदस्य सुधीर अग्रहरि, मीना भारती, सुनीता भारती मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment