चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। रिक्त पदों में शिक्षक भर्ती को लेकर प्रशिक्षुओ ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौपा है।
शुक्रवार को डीएलएड प्रशिक्षु संदीप सिंह, अर्पित श्रीवास्तव, नारायण पांडेय, निर्भय कुमार, एसएन पटेल, पुष्पेन्द्र सिंह, विनोद कुमार, मोतीलाल, दीपक सिंह, पुष्पेन्द्र कुमार आदि ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यालय में प्रदर्शन कर डीएम को सौपा है। सौपे गए ज्ञापन में कहा कि उप्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में 51112 पदो के रिक्त होने का
प्रदर्शन करते डीएलएड प्रशिक्षु। |
हलफनामा लगाया था। इस पर जल्द रिक्त पदों में भर्ती कराने का आदेश पारित हुआ। 2019 में 173795 शिक्षकों के पद खाली है। संसद में डा धर्मवीर सिंह ने जब उप्र में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदो का ब्योरा मांगा था तब केन्द्रीय शिक्षक मंत्री निशंक ने आंकडे में बताया कि प्रदेश में 217481 पद खाली है। ये आंकडे 2020 के है। माग किया कि जल्द भर्ती विज्ञापन जारी कर प्रशिक्षुओं को रोजगार दिया जाए। जिससे विद्यालयों की भी दशा बदल सके।
No comments:
Post a Comment