विधानसभा चुनाव में नकली शराब खपाने की साजिश नाकाम
बड़ी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री व कार बरामद
फतेहपुर, शमशाद खान । आगामी विधानसभा चुनाव में नकली शराब खपाने की साजिश सोमवार को उस समय नाकाम हो गई जब बिंदकी कोतवाली, स्वाट, कल्यानपुर व आबकारी की संयुक्त टीम ने बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के महरहा चौराहे पर घेराबंदी करते हुए एक कार से 260 लीटर अपमिश्रित जहरीली शराब व तमंचा-कारतूस बरामद किए। अभियुक्तों की निशानेदही पर टीम ने विक्रमपुर गांव से नकली शराब बनाने का केमिकल व सामग्री भी बरामद की। इस कामयाबी पर एसपी ने सराहना करते हुए पच्चीस हजार रूपए का ईनाम दिए जाने की घोषणा की। बताया कि बरामद सामग्री से लगभग अस्सी लाख रूपए की शराब तैयार करके विधानसभा चुनाव में खपाने की साजिश थी। पकड़े गए अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है।
बरामद अपमिश्रित शराब, सामग्री के साथ आरोपी एवं पीछे खड़े एसपी व टीम। |
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध नकली शराब के कारोबार को फैलने से रोकने के लिए जिले की पुलिस व आबकारी की टीम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बिंदकी कोतवाली पुलिस सोमवार की सुबह ललौली चौराहा कस्बा बिंदकी में चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर टीम ने कंट्रोल रूम को अवगत कराया। जिस पर कल्यानपुर पुलिस व आबकारी व स्वाट की टीम भी मौके पर पहुंच गई और घेराबंदी करते हुए महरहा चौराहे पर सैलेरियो कार नं. यूपी-90एस/5059 को रोक लिया। कार से पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम पुष्पराज सिंह ठाकुर, प्रदीप यादव, रघुवीर यादव निवासीगण पचनेही थाना जमालपुर जनपद बांदा व संदीप कुमार लोधी निवासी चकरसूलपुर थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर बताया। कार से पुलिस ने 260 लीटर अपमिश्रित जहरीली शराब व तमंचा-कारतूस बरामद किए। अभियुक्तों ने बताया कि विक्रमपुर के खंडहर में माल इकट्ठा किया है। टीम ने विक्रमपुर गांव में दबिश देकर भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का केमिकल एथाइल एल्कोहल 4000 लीटर, 7500 रैपर, एक बंडल, होलोग्राम क्यूआर कोड बरामद किया। एसपी ने बताया कि केमिकल से करीब 1875 पेटी नकली शराब तैयार किए जाने की तैयारी थी। जिसे आगामी विधानसभा चुनाव में खपाने के लिए तैयार किया जा रहा था। उन्होने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है। जिसकी जानकारी की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में बिंदकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव के अलावा स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, कल्यानपुर थानाध्यक्ष अनिरूद्ध द्विवेदी व आबकारी निरीक्षक राजीव कुमार माथुर अपने-अपने हमराहियों के साथ शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment