अयाह-शाह विधानसभा से रीता प्रजापति को टिकट न मिलने से समाज आक्रोशित
फतेहपुर, शमशाद खान । उत्तर प्रदेशीय प्रजापति महासभा की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। जिसमें अयाह-शाह विधानसभा से समाज की एकलौती दावेदार रीता प्रजापति को समाजवादी पार्टी ने टिकट न देकर विशंभर प्रसाद निषाद को प्रत्याशी घोषित किए जाने पर आक्रोश दिखाई दिया। समाज ने हुंकार भरते हुए कहा कि सपा ने समाज के लोगों को छलने का काम किया है। ऐसे दल को समाज सबक सिखाने का काम करेगा। जिले की सभी विधानसभा सीटों पर सपा प्रत्याशियों को हराने का काम किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष रामविशाल प्रजापति ने की। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी रीता प्रजापति टिकट की दावेदार थीं। लेकिन दूसरे दल को छोड़कर सपा में शामिल हुए अयोध्या प्रसाद पाल को टिकट दे दिया गया था। उस समय समाज ने हजम कर लिया था लेकिन इन बार यह गलती नहीं की जाएगी। बैठक में समाज के लोगों को भी हिदायत दी गई कि सपा के प्रचार-प्रसार में कोई न जाए। यदि किसी ने समाज की भावना को ठेंस पहुंचाई तो उसे भी सामाजिक रूप से दंडित किया जाएगा। अयाह-शाह विधानसभा से प्रजापति समाज के लगभग दस प्रधान व दो जिलापंचायत सदस्यों ने भी इसका विरोध किया। अयाह-शाह विधानसभा सीट में लगभग बीस से पच्चीस हजार समाज का मतदाता है। किस आधार पर टिकट काट कर समाज को हंक से वंचित किया जा रहा है। मांग की गई कि समाजवादी पार्टी टिकट पर पुनः विचार करे या विरोध के लिए तैयार रहे। इस मौके पर राकेश प्रजापति, राम देवी, राकेश प्रजापति, मन्नीलाल प्रधान, शिवबालक, दयाशंकर, मनोज प्रजापति, गोरेलाल प्रजापति, गिरजाशंकर एडवोकेट, दिनेश, रवींद्र कुमार, सीताराम, शिवशरन प्रजापति भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment