गलन से जनमानस हुआ बेचैन, दिनचर्या रही प्रभावित
अलाव के पास जमे रहे लोग, चाय की चुस्कियॉ के सहारे काटा दिन
फतेहपुर, शमशाद खान । मकर संक्रान्ति का पर्व गुजरने के साथ ही ठण्ड का सितम लगातार जारी है। मंगलवार का दिन भी अब तक का सबसे ठण्ड दिन रहा। घने कोहरे व भीषण ठण्ड ने नागरिको को बेहाल कर दिया। कोहरा के साथ सर्दी कहर बरपा रही है। नतीजा पारा लुढकने का क्रम लगातार जारी है। दिन भर बर्फीली हवाएं चलने से गलन में और भी इजाफा हो गया। वहीं सूर्य देवता के दर्शन को लेकर लोग तरसते नजर आये।
ठण्ड से बचने के लिए अलाव तापते लोग। |
बताते चलें कि इस बार मौसम ने शुरूआत से ही ठण्ड का असर दिखाना शुरू किया जिससे लोग कयास लगा रहे थे कि इस बार बीते वर्षों की भॉति ठंड ज्यादा पड़ेगी और कयास भी सत्य साबित हो रहे है। ठण्ड में हर दिन इजाफा हो रहा है। भोर से छाया कोहरा दिन भर नहीं छट सका। इस दौरान कोहरा गहराता दिखा जिससे सड़क से लेकर रेल यातायात तक पूरी तरह प्रभावित हुआ है। हेड लाइट के सहारे वाहन व ट्रेन रेंग रही है। बर्फीली हवाएं चलने से गलन में हुए इजाफे से हांथ व पैर की अंगुलियां जवाब देने लगी। मंगलवार को पारा और गिर जाने के कारण समूचे जनपद में ठंडक ने सभी लोगों को हिला कर रख दिया है। बस स्टाप, रेलवे स्टेशनों पर प्रशासनिक उदासीनता के चलते सफर करने वाले मुसाफिरो को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ठंड एवं कोहरे के आगे बेबस सूर्य देवता की भी एक न चली और उनके दीदार को लोग तरसते रहे। अधिकतर कार्यालयों में ठंड की मार से कर्मचारी काम से जी चुराते हुए अलाव तापने में मशगूल रहे। अधिकारीगण रूम में जलते हीटर को तापते रहे। वहीं रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड सहित कई सार्वजनिक स्थानों पर लोग ठिठुरते दिखे। अतिव्यस्ततम् चौक बाजार एवं लाला बाजार, लाठी मुहाल में भी सन्नाटा पसरा रहा। सुबह देर से मार्केट खुली और शाम ढलते ही बाजार की रौनक खत्म हो गयी। रात्रि को कोहरे के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग की रफ्तार में लगाम लगी है। ट्रक एवं बस चालक अपने गन्तव्य तक पहुंचने के लिये फाग लाइट के इस्तेमाल के साथ स्पीड में कमी बरत रहे है जिससे वह सुरक्षित अपने स्थान तक पहुंच सकें। सर्दी के चलते विद्युत सामाग्री बेचने वाले दुकानदारों की बन आयी है। वहीं कोयले सहित लकड़ी की बिक्री जोरों पर है। नगर पालिका परिषद द्वारा जलाये गये अलाव को तापते हुए राहगीरों को देखा जा सकता है। लोगों ने पालिका प्रशासन से और अधिक अलाव जलाये जाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment