पद एवं गोपनीयता की शपथ दिला किया स्वागत
फतेहपुर, शमशाद खान । उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की धाता इकाई का चुनाव कराया गया। जिसमें सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए सभी का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
निर्वाचन अधिकारी जिलाध्यक्ष बाबूलाल पाल व जिला महामंत्री प्रवेश कुमार की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया कराई गई। जिसमें सर्वसम्मति से इकाई का निर्विरोध निर्वाचन करते हुए प्रमोद कुमार को चौथी बार ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा राममूर्ति कुशवाहा मंत्री, लवलेश कुमार साहू वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विनोद कुमार कोषाध्यक्ष, राम लखन उपाध्यक्ष, राकेश कुमार सिंह संगठन मंत्री, नंदकुमार मीडिया प्रभारी, मनोज कुमार ऑडीटर
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाते चुनाव अधिकारी। |
व महिला मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष पद पर सुमन देवी के अलावा सक्रिय सदस्यों के रूप में राजेश बाबू कुशवाहा, संजय कुमार, वीर बलवान, शिव सागर का निर्वाचन किया गया। जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का मनोनयन पत्र वितरित कर व माल्यार्पण कर अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत राघवेंद्र सिंह पटेल, बाबू मंजू सिंह भी मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment