पुलिस की छापामार कार्रवाई से कालोनी में मचा हड़कंप
गांजा के साथ चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बांदा, के एस दुबे । अपराधियों की खान बनकर रह गई कांशीराम कालोनियों की तरफ अब पुलिस ने रुख किया है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों की धरपकड़ अभियान तेजी के साथ जारी है। कालोनी में सोमवार की शाम को छापामार कार्रवाई की गई तो अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने पूरी कालोनी को छान मारा। तलाशी के दौरान चार व्यक्तियों के पास से गांजा बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने चारो आरोपियों को कब्जे में ले लिया। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछतांछ की गई और हिदायत देकर छोड़ दिया गया। इधर, चेकिंग के दौरान पुलिस ने कालोनी के आने-जाने वाले रास्तों को ब्लाक कर दिया था, जो लोग कालोनी के अंदर और बाहर थे, वह जांच के दौरान उसी स्थान पर रहे।
कालोनी का निरीक्षण करते एसपी अभिनंदन |
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पुलिस फोर्स के साथ सोमवार की शाम को कांशीराम कालोनी में छापा मार दिया। पुलिस की छापामार कार्रवाई से अफरा-तफरी मच गई। छोटी-बड़ी दुकानों, वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की सघन तलाशी लेते हुए सभी से पूछताछ की गई। इस दौरान जो भी संदिग्ध पाए गए उन्हें हिरासत में लिया गया। वहीं चार व्यक्तियों के पास से 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। एसपी अभिनंदन एवं सीओ सदर सत्यप्रकाश शर्मा ने अपनी मौजूदगी में संदिग्ध घरों तथा व्यक्तियों की तलाशी कराई। साथ ही वह कहां के रहने वाले है इस बारे में बकायदा जानकारी ली। संतोषजनक जवाब देने वालों को पुलिस द्वारा अल्टीमेटम देकर रिहा कर दिया गया। साथ ही हिदायत दी कि वह बेवजह दोबारा घूमते न मिलें। इधर गांजे के साथ पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि अपराधियों के पड़ाव के काशीराम कालोनियां प्रमुख अड्डा बनी हुई है। आए दिन यहां अपराधी प्रवृत्ति के लोग वारदातें करते रहते है। लगातार मिल रहीं शिकायतों के चलते एसपी अभिनंदन ने खुद औचक स्ट्राइक की। इस मौके पर सीओ सदर सत्यप्रकाश शर्मा, शहर कोतवाल राजेंद्र सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment