चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। यूपी इंजीनियर्स एसोसिएशन ने जूनियर इंजीनियर की सरकारी भर्तियों में टेक्नालाजी बीटेक व इंजीनियरिंग डिग्री धारकों को सरकारी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग व उत्तर प्रदेश अधीनस्त सेवा चयन में भर्ती न करने पर चिंता जताई है। उन्होंने समस्या के निदान के लिए राजनैतिक दलों के नेताओं को पत्र देने के साथ हस्ताक्षर अभियान भी चला रखा है। कहा कि चुनाव के पहले उनका यदि उनके हित में कार्य नहीं किया गया तो वह लोग इस बार मतदान में नोटा का प्रयोग करेंगे।
ज्ञापन सौपते जेई।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अनुज यादव को दिये गये ज्ञापन में कहा कि बीटेक करने वाले छात्राओं के साथ बड़ा अन्याय हो रहा है। पूर्व में बीटेक के अभ्यार्थीयों को जूनियर इंजीनियर के पदों पर नियुक्ति की जाती रही है। कई प्रदेशों में तो जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए न्यूनतम योग्यता बीटेक को रखा जाता रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश में इसकी अनदेखी की जा रही है। मांग किया कि जूनियर इंजीयिर के पदों पर बीटेक डिग्री धारियों को शामिल किया जाए। पीसीएस की तरह हर सहायक अभियंता की भर्ती होनी चाहिये। अभियंत्रण विभागों में आउट सोर्सिंग की बजाय नियमित भर्तिया की जाए। इस मौके पर एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार राय, जिलाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय, चंद्रप्रकाश मिश्र, धनजंजय सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment