दीवारी नृत्य का किया गया शानदार प्रदर्शन
बिलगांव, के एस दुबे । मकर संक्रांति पर्व के मौके में श्रद्धालु भक्तों ने स्नान के साथ ही गांव के सुप्रसिद्ध आश्रम श्री बड़े देव बाबा में पहुंच कर पूजन अर्चन के साथ ही खिचड़ी आदि का दान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। दोपहर बाद यहां पर मेला लगा। इसमें संगीतकारों से लेकर दिवारी नृत्य कारों ने बखूबी अपनी अपनी कलाएं प्रदर्शित कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दीवारी नृत्य का प्रदर्शन करते कलाकार |
मेले में लोगों ने खरीददारी की। शनिवार को मकर संक्रांति के मौके में श्रद्धालु भक्तों ने सुबह से ही स्नान कर गांव के सुप्रसिद्ध स्थल श्री बड़े देव बाबा में पहुंचकर पूजा अर्चन के बीच खिचड़ी आदि का दान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। यहां पर एक दिनी मेला लगा। गलन भरी ठंड के बीच गांव के लोग बड़ी संख्या में बड़े ही उत्साह के साथ मेले में पहुंचकर लगी विभिन्न प्रकार की दुकानों से मनचाही खरीदारी कर मेले का लुफ्त उठाया। आश्रम परिसर में संगीतकारों की टोलियां भी क्रमबद्ध तरीके से विभिन्न भक्ति भजनों के साथ समा बांधा, जिसमें गायक कलाकारों में विष्णु मूरत नत्थू प्रसाद वर्मा किद्दा बाबू राजकुमार सहबू आदि शामिल रहे। जबकि तबले पर राम रूप सिंह मंगल सिंह कुलदीप सिंह के अलावा नाल में राकेश कुशवाहा ने संगत की। इसी प्रकार दिवारी नृत्य कारों ने लाठी-डंडों के द्वारा दिवारी का अच्छा खासा प्रदर्शन किया। इसमें राजा श्रीवास, राम मिलन यादव, किद्दा, छोटेलाल आदि शामिल रहे। मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस चौकी के कांस्टेबल शिवशंकर आशीष मुकेश आदि पुलिस बल मुस्तैदी के साथ डटे रहे।
No comments:
Post a Comment