सफाई, इंटरलाकिंग कराने के दिए निर्देश, टीका लगवाने को ग्रामीणों से की अपील
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने शनिवार को विकासखंड पहाड़ी की ग्राम पंचायत मिर्जापुर हकीमपुर का औचक निरीक्षण कर वैक्सीनेशन का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने मौके पर देखा कि ग्राम पंचायत की जमीन पर अमरदीप अपने पशु को बांधकर चारा खिलाता है। बरामदा में अपनी कार खड़ी करता हैं। वहां बैठने की व्यवस्था नहीं थी। इस पर एसडीएम राजापुर व ग्राम प्रधान से नाराजगी व्यक्त की। ग्राम पंचायत अधिकारी मान सिंह को प्रतिकूल प्रविष्ट दी है। कहा कि सफाई, ईन्टरलाकिग
निरीक्षण करते डीएम। |
कराये। प्रधान से कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए गांव में लोगों को प्रेरित कर अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराएं। ग्रामीणों से अपील की है कि जो 60 वर्ष से ऊपर आयु, किशोर, किशोरियां हैं शत प्रतिशत टीका लगवाएं। 84 दिन पूर्ण हो गए हैं तो दूसरी डोज जरूर ले। उन्होंने आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी, पंचायत सहायकों से कहा कि वैक्सीनेटर को ले जाकर प्रेरित करते हुए घर-घर टीकाकरण करें। समय पर फीडिंग भी होना चाहिए। दोनो डोज के नौ माह पूरे होने पर बुस्टर डोज लगवाएं। इस अवसर पर एसडीएम प्रमोद कुमार झा, नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह, संजय सिंह सरधुवा सहित लेखपाल, सचिव, प्रधान आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment