बैठक में पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को दिए निर्देश
बांदा, के एस दुबे । चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन लगातार मातहतों के साथ बैठक कर रहे हैं। एसपी ने अपराधियों पर पैनी निगाह रखने के साथ ही हिस्ट्रीशीटरों को सलाखों के पीछे भेजने के निर्देश दिए हैं। एसपी ने पुलिस लाइन सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों चुनाव, नोडल उपनिरीक्षकों व बीट आरक्षियों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान
बैठक लेते एसपी अभिनंदन |
एसपी अभिनंदन ने निर्देशित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव को सकुशल ढंग से संपन्न कराए हेतु हिस्ट्रीशीटर, जिला बदर अभियुक्तों तथा अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही की जाए। सर्किल के सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि चुनाव आयोग द्वारा जारी बीस बिंदु के रजिस्टर को जल्द से जल्द तैयार कर लें तथा अपने क्षेत्र में फोर्स के ठहरने का स्थान व बूथों का भौतिक सत्यापन युद्धस्तर पर पूर्ण कर लें। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह, सदर सत्यप्रकाश शर्मा, बबेरू सियाराम, नरैनी नितिन कुमार, अतर्रा अंबुजा त्रिवेदी, सीओ यातायात आनंद कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment