बांदा, शमशाद खान । बुधवार की दोपहर शहजाद हुसैन वारसी के आवास गुलाब बाग से चादर उठाई गई जो अली गंज स्थित रब्बानी आवास पहुंची रब्बानी आवास से सैयद खुश्तर रब्बानी की कयादत में रंग बिरंगे झंडों के साथ चादर जुलूस निकाला गया रास्ते मे कई जगह जुलूस का स्वागत किया गया कई जगह जुलूस में लोगों ने लंगर भी किया।
चादर जुलूस निकालते अकीदतमंद |
रब्बानी आवास से उठाया गया ये जुलूस अपने निर्धारित रास्तों से होता हुआ कच्चा तालाब स्थित मखदूम रब्बानी की दरगाह पहुंचा जहाँ गुस्ल की रस्म अदा की गई इसके बाद चादर पोषि और गुल पोशी की गई। इस अवसर पर सैयद खुश्त्र रब्बानी, गौहर रब्बानी, रहबर रब्बानी, सर्वर रब्बानी, आबिद रब्बानी सहित सैकड़ों अकीदत मण्ड मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment