मास्क लगाने व दो गज की दूरी का पालन करने की अपील
फतेहपुर, शमशाद खान । भोजन जन सेवा समिति ने सोमवार को भी जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे। साथ ही समिति ने लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए मास्क लगाने व दो गज की दूरी का पालन करने की अपील भी की।
जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते समिति के पदाधिकारी। |
भोजन जन सेवा समिति ने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के नए वैरियेंट ओमिक्रोन से लोगों को जागरूक करने की पहल शुरू की। कार्यक्रम का शुभारंभ बहुआ व शहर के खलीलनगर बस्ती में बच्चों, बुजुर्गां को मास्क का वितरण कर दो गज की दूरी और मास्क लगाने के फायदे बताए। आधा सैकड़ा बच्चों को बिस्कुट, चॉकलेट भी बांटे। समिति ने बहुआ कस्बे के राजनगर, गांधीनगर, कृष्णानगर, सर्वादय नगर के अति निर्धन जरूरतमंद एकल निराश्रित बुजुर्गों को ठंड में राहत देने हेतु गर्म कपड़े व कंबल का वितरण किया। समिति के संस्थापक कुमार शेखर का कहना रहा कि ठंड से बचाने हेतु लोगों को चयनित कर गर्म कपड़े, कंबल दिए जा रहे हैं। कोरोना वायरस से जागरुक करने का मकसद यही है कि लोग कोविड-19 महामारी से अपना बचाव करें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें। उन्होने अपील किया कि अनावश्यक भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाएं। नियमित हाथ धुले, बहुत जरूरी हो तो घर से निकलें। जिन लोगो ने वैक्सीन न लगवाई हो वो सभी वैक्सीन लगवाएं। इस अवसर पर दिलीप यादव, अंकित वर्मा, नरेश गुप्ता, मनीष केसरवानी, राजू राइन, संदीप गुप्ता, सुमित शर्मा, गोकर्ण मिश्रा, राघवेंद्र गुप्ता आदि रहे।
No comments:
Post a Comment