खागा/फतेहपुर, शमशाद खान । ऐरायां ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले प्रेमनगर कस्बे से भादर रोड इन दिनों जर्जर हालत में पड़ी है। सड़क पर जलभराव भी देखा जा सकता है। इसके बावजूद किसी जनप्रतिनिधि ने इस मार्ग को बनवाए जाने की ओर ध्यान नहीं दिया। अब विधानसभा चुनाव नजदीक आ गया है और दिन भर इस मार्ग पर राजनैतिक दलों के नेताओं के वाहन दौड़ते नजर आते हैं। कुछ दावेदार जनसम्पर्क के दौरान लोगों को आश्वासन देते हैं कि चुनाव में जिता दो तो यह मार्ग बन जाएगा, लेकिन वास्तविकता सभी जानते हैं।
प्रेमनगर से भादर जाने वाली जर्जर सड़क। |
बताते चलें कि प्रेमनगर कस्बे से भादर गांव को जाने वाली सड़क की खस्ताहालत से राहगीर एवं वाहन सवार बेहद परेशान हैं। इस सड़क से जुड़े हुए कई स्कूल कालेज भी बने हुए हैं। जिसमें विद्यार्थियों का आवागमन भी रहता है। छात्र-छात्राओं से सबसे अधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं व्यापारिक दृष्टि से भी लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। रास्ते में जलभराव होने के कारण लोग इस मार्ग पर रूकना भी मुनासिब नहीं समझते। इस मार्ग के जर्जर हालत में होने से व्यापारियों में भी खासी नाराजगी व्याप्त है। कई व्यापारियों का कहना रहा कि विधानसभा चुनाव में नेताओं को सबक भी सिखाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment