लक्ष्मीनारायण सदर सीट से, नरैनी से पवन देवी और बबेरू गजेंद्र पटैल चुनाव मैदान में
बांदा, के एस दुबे । सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की लगभग घोषणा कर दी है लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अभी तीन सीटों पर ही उम्मीदवार घोषित किए हैं। तिंदवारी विधानसभा सीट को लेकर अभी कांग्रेस पार्टी संशय में है। अबकी बार विधानसभा चुनाव में तिंदवारी विधानसभा सीट में बहुत ही रोचक चुनाव होने वाला है। इस सीट पर उम्मीदवारों को घोषित करने में सभी पार्टियों को काफी विलंब हुआ।
गजेन्द्र पटेल |
कांग्रेस पार्टी काफी समय से सत्ता से बाहर है। अबकी प्रत्याशियों के चयन में पार्टी ने पूरी दम लगा दी। माना जा रहा है कि पार्टी को उम्मीदवारी तय करने में इसीलिये सबसे ज्यादा वक्त लगा। सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने
लक्ष्मीनारायण गुप्ता |
दवा व्यापारी लक्ष्मी नारायण गुप्ता पर अपना दांव लगाया है। नरैनी विधानसभा सुरक्षित सीट से पार्टी की वरिष्ठ कार्यकर्ता पवन देवी कोरी और बबेरू से पूर्व जिला पंचायत संदस्य गजेंद्र सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया है।
पवन देवी कोरी |
जबकि अबकी बार चुनाव में सबकी निगाहें तिंदवारी विधानसभा सीट पर टिकी हैं। इस सीट पर कांग्रेस पार्टी अभी अपना उम्मीदवार फाइनल नहीं कर पाई है। गौरतलब हो कि कांग्रेस के पूर्व विधायक दलजीत सिंह ने हाल ही में भाजपा का दामन थाम लिया था।
No comments:
Post a Comment