ब्लाकों में हुई बैठकें, सतर्क निगरानी के साथ वैक्सीनेशन को गति देने के दिए गए निर्देश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी की उपस्थिति में ब्लाक मऊ अंतर्गत महामति प्राणनाथ डिग्री कॉलेज मऊ, ब्लाक रामनगर, मानिकपुर, पहाड़ी के प्रांगण, सदर तहसील सभागार में एसडीएम, बीडीओ, नोडल अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, लेखपालों के साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रगति के संबंध में विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में निर्देश देते डीएम।
जिलाधिकारी ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन नजदीक है। जिसे देखते हुए जनपद में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य कराया जाए। विधिवत जुटकर टीकाकरण कराना है। उन्होंने समस्त अधिकारियों, सचिव, लेखपालों से कहा कि इस कार्य में जिन लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन का प्रथम व दूसरी डोज नहीं लिया है उसकी सूची आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पास है उसी के आधार पर वैक्सीनेशन कराया जाना है। पोर्टल पर भी सूचना फीड कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग बाहर हैं उनके परिवार वालों से संपर्क कर वैक्सीनेशन की रिपोर्ट पोर्टल पर फीड कराएं। सभी बुजुर्ग बुस्टर डोज भी लगवा लें। संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसको देखते हुए सतर्क दृष्टि रखें। जनपद में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के कार्य को कराना है। अधिकारी जनपद में लोगों को खोज कर वैक्सीनेशन कराएं। उन्होंने कहा कि यह अभियान अंतिम चरण पर है जो बचा है उसे पूरा कराना है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीनेशन कराया था और वह संक्रमित हो रहे हैं तो उसमें कोई बड़ी समस्या नहीं हो रही है। कहां कि अभी तक बहुत ही धीमी गति से वैक्सीनेशन का कार्य हुआ है। अब जो सुदूर क्षेत्र छूट गए हैं उन्हें कवर करें। चुनाव से पूर्व वैक्सीनेशन करा दें। चुनाव के दौरान व्यक्तियों का आना जाना होगा। जिससे संक्रमण बढ़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के वैक्सीनेशन पर भारत निर्वाचन आयोग भी लगातार समीक्षा कर रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस कार्य को दस दिन के अंदर पूर्ण कराना है। इसमें प्रतिदिन मुख्य सचिव समीक्षा करते हैं। कहा कि जनपद में सबसे ज्यादा सेकंड डोज पर कमी है। उसमें फोकस करना है। नोडल अधिकारी पूरी टीम को लगाकर कार्य कराएं। संयुक्त विकास आयुक्त बांदा रमेश चंद्र पांडेय ने कहा कि वैक्सीनेशन के कार्य में सभी लोग सहयोग करें। ताकि जनपद में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन का कार्य हो सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए लगातार मंडलायुक्त भी निर्देश दे रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भूपेश द्विवेदी ने सभी अधिकारियों से कहा कि कोविड टीकाकरण से कोई भी व्यक्ति जनपद का छूटे न पाएं। इसका विशेष ध्यान दें। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदु सुधाकरण, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, मऊ नवदीप शुक्ला, राजापुर प्रमोद कुमार झा, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी बीके महान सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment