निरीक्षण कर टीकाकरण का लिया जायजा
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने विकासखंड मानिकपुर की ग्राम पंचायत कोठिलिहाई में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से कहा कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिन लोगों को अभी तक बैक्सीन प्रथम डोज, लिस्ट के अनुसार द्वितीय डोज नहीं लगी है वह वैक्सीनेशन करा ले। 15 से 18 वर्ष के किशोर, किशोरियों का भी वैक्सीनेशन कराएं। ताकि इस बीमारी से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि जो शासकीय कर्मचारी हैं वह भी बुस्टर डोज अवश्य लगवा ले। जिलाधिकारी ने गांव में चौपाल लगाकर खाद्यान्न वितरण, पेंशन, राशन कार्ड, शौचालय, आवास, वरासत आदि विभिन्न बिंदुओं पर भी ग्रामवासियों से जानकारी की। उन्होंने लेखपाल को निर्देश दिए कि जिन लोगों कि गांव में मृत्यु हो गई है उनके परिजनों के नाम वरासत दर्ज कर खतौनी उपलब्ध कराएं। सचिव को निर्देश दिए कि जो पात्र लोग हैं उनके राशनकार्ड तत्काल बनवा दिया जाए। ग्रामवासियों से कहा
समस्याएं सुनते डीएम। |
कि जो पेयजल की समस्या है तो जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत कार्य हो रहा है जल्द पेयजल की समस्या का निस्तारण हो जाएगा। उन्होंने उप जिलाधिकारी मानिकपुर से कहा कि गांव की जो समस्याएं बताया है वह संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर तत्काल निस्तारण कराएं। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से यह भी कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदान केंद्र पर जाकर अधिक से अधिक मतदान करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मानिकपुर डा. राजेश सिंह सहित संबंधित अधिकारी, सचिव, लेखपाल, ग्राम प्रधान, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment