व्यवस्थाएं दुरूस्त मिलने पर व्यक्त किया संतोष
सार्वजनिक स्थानों पर लगातार जलवाए जा रहे अलाव : मीरा
फतेहपुर, शमशाद खान । भीषण ठंड से आम जनमानस एवं यात्रियों को राहत पहुंचाए जाने की खातिर नगर पालिका परिषद की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर जलवाए जा रहे अलाव व बनाए गए रैन बसेरों का अपर जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर हकीकत जानने का प्रयास किया। व्यवस्थाएं दुरूस्त मिलने पर उन्होने संतोष जताया। ईओ ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर लगातार अलाव जलवाए जा रहे हैं।
अलाव का निरीक्षण करते एडीएम न्यायिक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह। |
रविवार की देर रात अपर जिलाधिकारी न्यायिक धर्मेंद्र प्रताप सिंह शहर के भ्रमण पर निकले। उन्होने पालिका के जलवाए जा रहे अलावों को देखा। यहां मौजूद लोगों से वार्ता करते हुए हकीकत जानने का प्रयास किया कि यहां प्रतिदिन लकड़ी डाली जा रही है या नहीं। लोगों ने बताया कि यहां हमेशा लकड़ी डाली जाती है। इससे हम लोगों को बड़ी राहत मिलती है। उन्होने व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और बस स्टाप, रेलवे स्टेशन व जिला अस्पताल में बने रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया। रैन बसेरा में भी व्यवस्थाएं दुरूस्त मिलीं। रजाई, गद्दा पर्याप्त मात्रा में मिले। एडीएम ने संचालकों को हिदायत दी कि यहां रूकने वालों का बायोडाटा अवश्य लेकर रजिस्टर में अंकित किया जाए। अराजकतत्वों पर भी निगाह रखी जाए। ईओ मीरा सिंह ने बताया कि शीतलहर को देखते हुए राहगीरों, मुसाफिरों को राहत पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के निर्देशन में कांशीराम कालोनी अस्ती, कांशीराम कालोनी गड़रियन पुरवा, कांशीराम कालोनी महर्षि स्कूल व मलिन बस्ती के अलावा सार्वजनिक स्थानों व चौराहों पर प्रतिदिन अलाव की व्यवस्था की जा रही है। निरीक्षण के दौरान सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, मो. हबीब भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment