पुलिस लाइन में किया गया रिहर्सल
बांदा, के एस दुबे । विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस लाइन ग्राउंड में फायर बिग्रेड टीम ने आग पर नियंत्रण पाने का पूर्वाभ्यास किया। जिसमे टीम ने अग्नि शमन सहित अन्य उपकरणों का प्रयोग करते हुए विषम परिस्थितियों से निपटने के गुर सीखे।
आग पर नियंत्रण पाने का अभ्यास करती फायर बिग्रेड टीम |
पुलिस लाइन में एसपी अभिनंदन की मौजूदगी में कर्मियों द्वारा विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव के दौरान आने वाली आग लगने जैसी विषम परिस्थितियों को देखते हुए फायर फाइटिंग अभ्यास किया गया। जिसमे फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने तथा आग पर नियंत्रण पाने संबंधी ड्रिल का पूर्वाभ्यास किया। वहीं एसपी ने फायर ब्रिगेड टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि अग्नि शमन यंत्रों, वाहनों आदि की उपलब्धता बनाए रखें। जिससे किसी भी विषम परिस्थिति से निपटा जा सके।
No comments:
Post a Comment