बीपीएमए में आयोजित हुआ साइबर क्राइम अवेयरनेस-डे
वर्श 2021 में 11.8 प्रतिशत साइबर क्राइम में हुआ इजाफा
बांदा, के एस दुबे । बुधवार को भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में साइबर क्राइम अवेयरनेस-डे का आयोजन किया गया। इस दौरान वर्श 2020 की तुलना में वर्श 2021 में साइबर क्राइम के लगभग 11.8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इसको ध्यान में रखते हुए विद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के कारणों और उनसे बचने के उपायों की जानकारी दी जा रही है।
कार्यक्रम में मौजूद छात्राएं व पुलिस विभाग के अधिकारीगण |
कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्रबंधन द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद साइबर क्राइम विभाग उत्तर प्रदेश के अधिकारी सुषमा चौधरी ने साइबर क्राइम कैसे होता है, इस विषय में जानकारी दी। इसके बाद विशाल सेन ने साइबर क्राइम से कैसे बचा जाए, इस विषय को विस्तृत रूप से समझाया। इस जागरूकता दिवस में साइबर क्राइम विभाग के महितोश मिश्रा और रविंद्र सिंह आभा यादव आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन में प्राचार्य डा. मोनिका मेहरोत्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। निकट भविष्य में इसी तरह के जागरूकता दिवस का आयोजन होता रहेगा। इस बात पर विश्वास दिलाया। चेयरमैन शिवशरण कुशवाहा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय को शुभकामनाएं दीं। विद्यालय की डायरेक्टर संध्या कुशवाहा और इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने पुलिस विभाग का आभार जताया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने व बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए इस तरह के आयोजनों का होना जरूरी बताया। साइबर क्राइम अवेयरनेस-डे में सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग लिया। प्रतिज्ञा की कि वह न कभी साइबरक्राइम करेंगे और न करने देंगे।
No comments:
Post a Comment