जिलाधिकारी ने कई विद्यालयों का किया निरीक्षण
टीकाकरण कराने वाले बच्चों के अभिभावकों का जताया आभार
बांदा, के एस दुबे । कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है और वर्तमान समय में अपने जिले में 19 कोरोना पाजिटिव केस हैं। ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराया जाना बहुत ही आवश्यक है। मेगा कोविड टीकाकरण अभियान के तहत जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने राजकीय इंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, डीएवी इण्टर कालेज, जीजीआईसी, आर्य कन्या इंटर कालेज व सेंट जेवियर्स हाईस्कूल, भगवती प्रसाद ओमर बालिका इण्टर कालेज, सेंट जार्ज स्कूल आवास विकास में चल रहे 15 से 18 वर्ष के बच्चों के मेगा कोविड टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया।
टीकाकरण कैम्प में निर्देश देते डीएम |
निरीक्षण के समय उपस्थित जीआईसी के प्रधानाचार्य ने बताया कि एक हजार बच्चे पंजीकृत है। जिसके सापेक्ष कुल 433 बच्चों का टीकाकरण हो चुका है और रविवार को लगभग 150 बच्चों का टीकाकरण कराया गया। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि सभी पंजीकृत छात्रों का टीकाकरण शत-प्रतिशत कराएं। इसी प्रकार डीएवी इंटर कॉलेज में 1048 बच्चें पंजीकृत हैं जिनमें से 400 बच्चों का टीकाकरण कराया गया। स्वास्थ्य टीम में नर्सिंग स्कूल तिंदवारा के 10 बच्चों ने सहयोग प्रदान किया। वहीं एएनएम द्वारा बताया गया कि इंजेक्शन खत्म हो गए है। जिस पर डीएम अनुराग पटेल ने तत्काल सीएमओ को फोन कर निर्देशित किया कि विद्यालय में पर्याप्त मात्रा में सिरेंज व वैक्सीन तुरंत उपलब्ध कराएं ताकि विद्यालय में आए सभी बच्चों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो सके। जीजीआईसी में 600 पंजीकृत बच्चों में से 165 बच्चों का टीकाकरण किया गया। वहीं डीएम ने प्रधानाचार्या को निर्देश दिए कि 15 से 18 वर्ष की पंजीकृत छात्राओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराएं। इस कार्य में जरा भी लापरवाही न बरती जाए। आर्य कन्या इंटर कॉलेज में कुल 13 सौ छात्राएं पंजीकृत है जिसमें से 775 छात्राओं का वैक्सीनेशन कराया गया है। सेंट जेवियर्स स्कूल में पंजीकृत 255 बच्चों में से 134 बच्चों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण में तिंदवारा नर्सिंंग स्कूल की 6 टीमों में कुल 28 बच्चों ने अपना योगदान दिया। जिलाधिकारी श्री पटेल ने कहा कि कोरोना टीकाकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए।
No comments:
Post a Comment