चौकी, थाना और विद्यालयों में हुआ ध्वजारोहण
बिलगांव, के एस दुबे । गणतंत्र दिवस की 73वीं वर्षगांठ बिलगांव अजीतपारा बिसंडा सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में हर्षाल्लास के बीच मनाई गई। सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण के साथ ही अमर बलदानियो को स्मरण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। आजादी की 73वीं वर्षगांठ के मौके में बिसंडा थाने में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया और अमर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर थाने के पुलिस स्टाफ ने सलामी दी। बिलगांव पुलिस चौकी में उप निरीक्षक आनंद कुमार ने ध्वजारोहण किया। समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा सलामी के साथ ही श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्री कृष्णा आइडियल विद्यालय पल्हरी (बांदा) में विद्यालय प्रबंधक सौरभ यादव ने ध्वजारोहण करने के साथ ही वीर सपूतों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि
विद्यालय में ध्वजारोहण के दौरान खड़े शिक्षकगण |
दी। प्राथमिक विद्यालय बिलगांव भाग-एक में प्रधानाध्यापक शिखा खरे ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सहायक अध्यापिका बीना भास्कर, अनीता देवी, राकेश शर्मा द्वारा अमर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर रसोईया रश्मि, रानी, मुन्नी के अलावा रामशंकर सिंह लाला, रविकांत पांडे, मयंक खरे आदि मौजूद रहे। आर्यवर्त बैंक बिलगांव में प्रबंधक गौरव अवस्थी ने ध्वजारोहण किया। समस्त स्टाफ द्वारा अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इसी प्रकार राजकीय इंटर कालेज बिलगांव में प्रधानाचार्य आशीर्वाद सिंह ने ध्वजारोहण किया। समस्त शिक्षक स्टाफ द्वारा अमर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। गणतंत्र दिवस की 73वी वर्षगांठ बिलगांव अजीत पारा सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों के सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण के साथ ही हर्षाल्लास के बीच मनाया गया।
No comments:
Post a Comment