रायबरेली टीम ने मैच में दर्ज की जीत
बबेरू, के एस दुबे । विधानसभा क्षेत्र के बड़ागांव में बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन डा. राममिलन पटेल ने कराया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विशम्भर सिंह यादव ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर खेल प्रारंभ करवाया। साथ ही कहा कि इस तरह के खेल होते रहना चाहिए। जिससे शरीर फिट रहता है और जो भी खेल प्रतियोगिता आयोजित
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव |
करेगा उसको हमारा पूरा सहयोग रहेगा। रायबरेली और झांसी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें रायबरेली विजयी रही। इस दौरान छेदीलाल गुप्ता, पुत्तन सिह, ज्ञानसिंह यादव, प्रकाश पटेल, अनूप गुप्ता, अखिलेश पाल, दयाराम वर्मा, अवनीश श्रीवास्तव, कमल पाल, बाला पटेल, सदाशिव पटेल, मनोज पटेल, रुद्रदत्त पटेल, सुरेश पटेल, बोधा पटेल आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment