कमासिन, के एस दुबे । विकासखंड के ग्राम पंचायत बीरा की अस्थाई गौशाला में ब्लाक प्रमुख रावेंद्र गर्ग की उपस्थिति में गौ माता की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद गौमाता को गुड़ एवं सरसों का तेल खिलाया गया। ब्लाक प्रमुख रावेंद्र गर्ग ने गौशाला में कार्य कर रहे कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए गौ माता को समय से चारा भूसा पूरी मात्रा में देने को कहा। छोटे-छोटे बछड़ों को अलग रखने को कहा गया। ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था
गौवंश को गुड़ खिलाते ब्लाक प्रमुख रावेंद्र गर्ग |
करने के भी निर्देश दिए गए। ताकि ठंड से इन बेजुवान मवेशियों को बचाया जा सके। कहा गया कि यदि किसी जानवर को किसी तरह की कोई परेशानी या बीमारी है तो तुरंत डाक्टर को सूचित करें, ताकि समय से इलाज हो सके। गौशाला में पर्याप्त जगह न होने के कारण चिंता व्यक्त की गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रवीकांत उर्फ सुनील साहू, ग्राम रोजगार सेवक पीयूष सिंह, गौशाला से संबंधित समस्त कर्मचारी एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment