कांग्रेस सेवादल नेता ने पार्टीजनों में भरा जोश
बाँदा, के एस दुबे - जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला सेवादल कांग्रेस एवं किसान प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक हुयी। सेवादल के मुख्य संगठक कैलाश बाजपेई ने अपने सभी सेवादल के कार्यकर्ताओं से चुनाव मे जोश के साथ तैयार होने का निर्देश दिया वही किसान प्रकोष्ठ के प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने किसान भाइयों से कहा कि किसान विरोधी बिल को बनाने वाली सरकार से बदला लेने का समय आ गया है "अब न चूक पहलवान" की कहावत को चरितार्थ करना है। वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता बल्देव प्रसाद वर्मा ने अनुरोध किया कि हम सभी को प्रियंका गांधी जी की प्रतिज्ञा
को जन जन तक पहुंचाना है यही हमारा संकल्प है। बैठक मे दीपू गुप्ता,सुरेन्द्र वर्मा, कृष्ण कुमार पल्हरी,हरवंश खेंगर, अमन सिंह, ओंकार विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।इस बैठक मे जनता जनार्दन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविद प्रसाद तिवारी ने विगत दिन प्रदेश कार्यालय में सदस्यता लेने बाद प्रथम बार कार्यालय आगमन पर स्वागत किया गया, जिला कांग्रेस कमेटी बाँदा के अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे और शहर अध्यक्ष संजय गुप्ता , बी लाल, दीपक सिंह, केशव पाल, राम फल कुशवाहा मौजूद रहे।
को जन जन तक पहुंचाना है यही हमारा संकल्प है। बैठक मे दीपू गुप्ता,सुरेन्द्र वर्मा, कृष्ण कुमार पल्हरी,हरवंश खेंगर, अमन सिंह, ओंकार विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।इस बैठक मे जनता जनार्दन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविद प्रसाद तिवारी ने विगत दिन प्रदेश कार्यालय में सदस्यता लेने बाद प्रथम बार कार्यालय आगमन पर स्वागत किया गया, जिला कांग्रेस कमेटी बाँदा के अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे और शहर अध्यक्ष संजय गुप्ता , बी लाल, दीपक सिंह, केशव पाल, राम फल कुशवाहा मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment