अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने नवांगतुक जिला जज का किया स्वागत
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिला बार एसोसिएशन कार्यालय में नवांगतुक जिला जज का फूलमालाओं से स्वागत हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज ने कहा कि सहज, सरल रूप से न्यायिक प्रक्रिया का संपादन करेंगें। न्यासिक प्रक्रिया की सदैव सुलभता बनाए रखेंगें।
मंगलवार को कचहरी परिसर स्थित अधिवक्ता संघ भवन में अध्यक्ष सुरेश तिवारी, महासचिव नवीनचन्द्र त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मण त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष देवशरण मिश्रा ने नवांगतुक जिला जज राधेश्याम यादव को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। जिला जज ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कहा कि कोरोना महामारी
स्वागत समारोह में मौजूद जिला जज। |
में उच्च न्यायालय से जारी गाइड लाइन के तहत न्यायिक कार्य संपादित किए जाए। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रामकृपाल ने कहा कि अधिवक्ताओं के कामकाज व सहयोग के विषय में कहा कि अधिवक्ताओं के बीच नहीं अपने परिवार के साथ होने का एहसास होता है। अध्यक्ष सुरेश तिवारी व महासचिव नवीनचन्द्र त्रिपाठी ने न्याय की सुलभता हर व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य होगा। संचालन मीडिया प्रभारी जितेन्द्र उपाध्याय ने किया। इस मौके पर सचिन कुमार श्रीवास्तव, अखिलेश ओझा, शिवशंकर उपाध्याय, बिंदा प्रसाद, लवकुश यादव, सत्यहरण यादव, मान सिंह पटेल, कामता प्रसाद जाटव, देवशरण मिश्रा, लक्ष्मण प्रसाद त्रिपाठी, चुनकूराम पाल, राकेश प्रकाश शुक्ला, बब्बू गर्ग, राजनारायण, प्रदीप विश्वकर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, शशिकांत पांडेय, विवेक कुमार, भारत भूषण, अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे। नीरू गुप्ता एड ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
No comments:
Post a Comment