डीएम-एसपी ने नामांकन कक्ष, पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल, मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का किया दौरा
फतेहपुर, शमशाद खान । जिले में विधानसभा चुनाव के तहत चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई जानी है। जिसकी तैयारियां जिला एवं पुलिस प्रशासन ने शुरू कर दी हैं। मंगलवार जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने नामांकन कक्ष, पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल, मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का दौरा किया। डीएम ने सुरक्षा को ध्यान में रखकर नामांकन स्थल में बैरीकेटिंग कराए जाने की संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी।
नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट का निरीक्षण करतीं डीएम अपूर्वा दुबे। |
डीएम-एसपी ने विधानसभावार कलक्ट्रेट परिसर में नामांकन कक्ष, बैरिकेटिंग, पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल, मतगणना स्थल कृषि उत्पादन मंडी समिति के स्ट्रॉग रूम सहित पूरे परिसर का पैदल भ्रमण किया। उन्होंने अफसरों से निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया को लेकर गहन मंथन किया। संबंधित को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां समय से पुख्ता हों। ताकि मतदान व मतगणना के दौरान कोई असुविधा व समस्या न होने पाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्रस्तावित नामांकन कक्ष, पोलिंग पार्टी रवानगी परिसर, मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम के लिए आवश्यक सुविधाओं और सुरक्षा प्रबंध के संदर्भ में तैयारियों आदि के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि समय से प्रास्तावित नक्शा के अनुसार सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरीकेटिंग कराई जाए और संबंधित को निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम में आधारभूत एवं अनुरक्षण संबंधी कार्य नियत समय सीमा में पूर्ण कराकर अवगत कराएं। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment