पालिका ने कान्हा गौशाला में लगवाए तिरपाल के पर्दे
फतेहपुर, शमशाद खान । भीषण ठंड के बीच एक ओर जहां आम जनमानस जूझ रहा है वहीं इस ठंड में गौशालाओं में बंद गोवंशों को बचाने के लिए नगर पालिका परिषद ने मुहिम शुरू कर दी है। गुरूवार को मलाका स्थित कान्हा गौशाला में टीम ने पहुंचकर तिरपाल के पर्दे लगवाने का काम किया। जिससे मवेशियों को ठंड से बचाया जा सके।
कान्हा गौशाला में तिरपाल लगवाती पालिका की टीम। |
नगर पालिका परिषद की अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह के निर्देशन में नगर पालिका के सहायक अवर अभियंता जगदीश प्रसाद, अवर अभियंता निर्माण अमित कुमार जायसवाल, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, मो. हबीब मलाका गांव स्थित कान्हा गौशाला पहुंचे जहां गौवंशों को ठंड से बचाने के लिए तिरपाल के पर्दे लगवाने का काम किया। टीम ने बताया कि यह अभियान पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी गौशालाओं में चलाया जाएगा। जिससे गौवंशों को ठंड से बचाया जा सके। साथ ही लड़की भी भेजी जा रही है। जिससे अलाव की व्यवस्था हो सके।
No comments:
Post a Comment