नगर पालिकाध्यक्ष ने सफाई नायकों के साथ की बैठक
शहर के विभिन्न स्थानों पर जलवाए जाएंगे अलाव
बांदा, के एस दुबे । समाजवादी पार्टी के टिकट चुनाव लड़ने वाले नगर पालिकाध्यक्ष मोहन साहू ने सोमवार को एक बार फिर विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान पालिका कर्मियों और सभासदों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सफाई नायकों के साथ बैठक करते हुए पालिकाध्यक्ष श्री साहू ने सफाई नायकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि सफाई व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त रखा जाए। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलवाए जाएंगे। गौरतलब हो कि नगर पालिकाध्यक्ष मोहन साहू के वित्तीय
कार्यभार संभालने के बाद पालिकाध्यक्ष का स्वागत करते सभासद व अन्य |
अधिकार शासन ने सीज कर दिए थे। उच्च न्यायालय ने शासन के आदेश को निरस्त करते हुए वित्तीय अधिकार फिर बहाल कर दिए थे। 7 जनवरी को अपर मुख्य सचिव के आदेश और राज्यपाल की अनुमति के बाद सोमवार को नगर पालिकाध्यक्ष मोहन साहू ने एक बार फिर से कुर्सी संभाली। कुर्सी संभालने के बाद एक्शन मोड में आए पालिकाध्यक्ष श्री साहू ने सफाई नायकों के साथ बैठक की। बैठक करने के बाद मोहन साहू ने कहा कि सफाई व्यवस्था में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह औचक निरीक्षण करेंगे और खामी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि शहर के मुख्य चौराहों पर अलाव जलवाए जाएंगे ताकि जबरदस्त शीतलहरी से लोगों को बचाया जा सके। यह भी कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के नाम पर होटल और बारात घरों से फर्जी तरीके से वसूली की जा रही थी, उसको तत्काल प्रभाव से रोका गया है। इसके साथ ही जांच भी कराई जाएगी। पालिकाध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि पालिका के कार्यों में लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
No comments:
Post a Comment