चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। कोविड-19 व ओमिक्रोन जैसी महामारी को देखते हुए केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार के द्वारा वैक्सीनेशन के महाभियान के अन्तर्गत तीसरे दिन तुलसी इण्टर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के छात्र, छात्राओं में टीकाकरण के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला। जिसमें लगभग दो सैकडा छात्र, छात्राओं ने टीकाकरण कराया। टीकाकरण सेन्टरों में सुबह से ही छात्र, छात्राओं की लम्बी लाइनें लगी रहीं। उप जिलाधिकारी राजापुर केंद्रों में निरीक्षण कर वैक्सीनेशन कराने के लिए उत्साहित किया है।
टीका लगवाता छात्र।
तुलसी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. शिवकुमार शर्मा ने कहा कि कोराना महामारी से बचाव को टीकाकरण कराया जा रहा है। जिसमें छात्र, छात्राओं के साथ अभिभावकों को भी बढ़चढ़ कर उत्साहपूर्वक सहभागिता निभानी चाहिए और कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उप जिलाधिकारी प्रमोद झाँ ने कहा कि कस्बे में वैक्सीनेशन के पांच सेंटर नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में बनाए गए हैं। जिसमें 15 प्लस के अलावा पहली व दूसरी डोज के लोग भी सेन्टरों में पहुँचकर वैक्सीनेशन करा सकते हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य टीम के फार्मासिस्ट जितेन्द्र सिंह, जितेंद्र द्विवेदी, विनीता जाटव, प्रधानाचार्या प्रभा त्रिपाठी, पार्वती देवी, अशोक यागिक, अनिल सिंह, नवल किशोर मिश्रा, सूर्यभान सिंह, अम्बिका प्रसाद मिश्रा, सूर्यप्रकाश त्रिपाठी, एमपी सिंह, अजीत सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment