नव वर्ष की शुभकामनाएं देकर समस्या समाधान की मांग की
बांदा, के एस दुबे । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की और उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा करते हुए समाधान की मांग की गई।
बीएसए से मुलाकात के दौरान शिक्षक संघ पदाधिकारीगण |
शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान संघ के सभी पदाधिकारियों ने बीएसए को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही मानव संपदा में अवकाश लेखा पूर्ण न होने पर आने वाली समस्याओं और प्रतिकार अवकाश के संबंध में चर्चा की गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्याओं के समाधान किए जाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान संरक्षक सुघर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाशंकर यादव, मंत्री प्रजीत सिंह, जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, संयुक्त मंत्री जयकिशोर दीक्षित के अन्य जनपदीय व ब्लाक पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment