बांदा, के एस दुबे । गिरवां पुलिस ने तीन जुआरियों को पकड़ा है। वहीं उनके कब्जे से पांच हजार से अधिक की नगदी बरामद हुई है। वहीं पुलिस को देखकर कई जुआरी भागने में सफल रहे। आपरेशन क्लीन अभियान के तहत गिरवां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम स्योढ़ा में टीलों के पीछे जुआ खेलते तीन अभियुक्तों रामनरेश यादव पुत्र बिंदा
पुलिस हिरासत में पकड़े गए जुआरी |
प्रसाद निवासी ग्राम स्योढ़ा, संदीप सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी ग्राम खानपुर, पुष्पेंद्र प्रताप राजपूत पुत्र रामस्वरूप निवासी कबरे पुरवा को धर दबोचा। जुआरियों के कब्जे से माल फड़ सहित कुल 5 हजार 170 रुपये व तांश के पत्ते बरामद हुए। पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक तुषार श्रीवास्तव, कांस्टेबल कौशलेंद्र, रोहित व संजय शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment