समाजसेवी पीसी पटेल ने जिलाधिकारी को बताई हकीकत
बबेरू, के एस दुबे । रविवार को जिलाधिकारी अनुराग पटेल मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी बबेरू, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित कैरी गांव पहुंचे। वहां मौजूद पीसी पटेल ने जिलाधिकारी को हकीकत से रूबरू करवाया। अधिकारियों की आने की सूचना पर तुरंत सचिव ने अपने चहेतों से सभी मरे हुए जानवरों को छिपवा दिया। तभी पीसी पटेल ने मौके पर भूख ठंढ से मरे हुए 6 मवेशियों बाहर निकालकर अधिकारियों
कैरी गांव के पशुबाड़े का निरीक्षण करते जिलाधिकारी अनुराग पटेल |
को दिखाया। नाराज अधिकारियों ने कार्रवाई की हिदायत दी है। इस पर सचिव अंकित ने समाजसेवी से अभद्र व्यवहार करने का प्रयास किया। इस पर अधिकारियों ने सचिव को कड़ी फटकार लगाई। जिलाधिकारी को समाजसेवी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व साथी गांव में भूख व ठंड से मर रहे मवेशियों की शिकायत की थी। इस पर सचिव अंकित अवस्थी व ग्राम प्रधान साथी उमेश प्रताप ने सांठगांठ कर गांव में बने पशुबाड़े को तुड़वा कर फर्जी केस में फंसाने की योजना बनाई। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। ग्रामीणों ओर सचिव ने बताया कि सचिव के द्वारा मनमानी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment