फतेहपुर, शमशाद खान । विधानसभा चुनाव में सदर विधानसभा को फतह करने के लिए बहुजन समाज पार्टी ने मुस्लिम चेहरे के रूप में अय्यूब अहमद पर भरोसा जताया है। प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद कार्यकर्ताओं एवं उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।
बसपा प्रत्याशी अय्यूब अहमद। |
घोषित प्रत्याशी अय्यूब अहमद ने बताया कि वह बसपा के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं और लगभग 25 सालों से पार्टी से जुड़कर उसकी नीतियों व रीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहन जी ने जिस विश्वास के साथ उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि सदर समेत जिले की सभी 06 सीटों पर बसपा प्रत्याशियों की विजय हो। बताते चलें कि बसपा ही एक ऐसा दल है जिसने सभी छह विधानसभाओं में अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। जिसमें जहानाबाद से पूर्व विधायक आदित्य पांडेय, बिंदकी से सुशील पटेल दोषी, सदर से अय्यूब अहमद, अयाह-शाह से चंदन सिंह पाल, खागा (सु.) से दशरथ लाल सरोज व हुसैनगंज से फरीद अहमद शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment