आयुक्त ने कार्यालय में किया ध्वजारोहण, स्वच्छता के प्रति किया आगाह
कलेक्ट्रेट में डीएम ने किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता सेनानियों को किया सम्मानित
बांदा, के एस दुबे । गणतंत्र दिवस के मौके पर सरकारी और गैर सरकारी इमारतों में शानद से तिरंगा झंडा फहराया गया। इसके बाद तिरंगे को सलामी दी गई। सलामी के बाद राष्ट्रगान गुनगुनाया गया। अबकी बार कोविड के प्रकोप के कारण प्रभातफेरी नहीं निकाली गई। सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण करने के साथ ही सभी शिक्षण संस्थाओं में भी ध्वजारोहण किया गया। संक्षिप्त कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। चित्रकूटधाम मंडलायुक्त, आईजी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने अपने-अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण किया। पुलिस लाइन में भी परेड के साथ ही अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यालय में ध्वजारोहण करते आयुक्त दिनेश कुमार सिंह |
चित्रकूटधाम मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इसके बाद मौजूद सभी लोगों ने तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान गुनगुनाया गया। आयुक्त ने सभी को संविधान के संकल्प की शपथ दिलाई। संबोधन में आयुक्त ने कहा कि अगणित देशभक्तों तथा स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान से हमें आजादी प्राप्त हुई है तथा इस आजादी को अक्षुण रखने का दायित्व युवा पीढ़ी का है। आज शहीदों को नमन करने का
गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करते अधिकारीगण |
अवसर है और हम अपने शहीदों को बहुत-बहुत नमन करते हैं। आयुक्त ने कहा कि 73 वर्षों में देश के प्रत्येक क्षेत्र में बहुत र्प्रगति हुई है तथा आधार भूत ढाचें का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि संविधान बनाना कोई आसान काम नही था। कहा कि वह डा. भीमराव अम्बेडकर और डाफ्टिंग कमेटी के सदस्यों को कोटि-कोटि नमन करते हैं। कहा कि सभी लोग कानून का पालन करें तभी देश आगे बढ सकता है। इस लोकतंत्र के पर्व में सभी अपनी-अपनी भागीदारी को सुनश्चित करें और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा लोकतंत्र को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि आगामी 10 मार्च को लोकातांत्रिक प्रक्रिया का एक कार्य पूर्ण हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में यदि हमें सही को चुनना है तो हमें अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और इस लोकतांत्रिक
गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम में मौजूद अधिकारीगण व अन्य |
प्रक्रिया में आगे बढकर हिस्सा लेना चाहिए। आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि हमने जनपद बांदा को साफ, स्वच्छ रखने के लिए लोंगो को थोडा सा बोध कराया है कि आपके सहयोग बिना स्वच्छता नही आ सकती है और लोंगो की आदतों में परिवर्तन भी हुआ है। उन्होंने कहा कि शहर को साफ-स्वच्छ रखने के लिए हमें ध्यान देना चाहिए और जिन्होंने शहर को साफ व स्वच्छ रखने के लिए अपना योगदान दिया है, वह उनका धन्यवाद करते हैं। कहा कि अब शहर में 151 फिट ऊंचा झण्डा भी लहरा रहा है और रात्रि में शहर, तिंरगे की लाइटों से जगमग रहता है। इस अवसर पर अपर आयुक्त चन्द्रशेखर, संयुक्त विकास आयुक्त रमेशचन्द्र पाण्डेय, ओएसडी आयुक्त कार्यालय संदीप कुमार सिंह तथा सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
पुलिस लाइन में परेड के दौरान जवानों से हाथ मिलाते आयुक्त |
इसी तरह जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। तिरंगे को सलामी देने के बाद राष्ट्रगान गुनगुनाया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान के उद्देशिका की शपथ दिलाई। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सर्वप्रथम स्वतंत्रता सेनानियों को नारियल, शाल, मिष्ठान एवं पुष्पमाला पहनाकर मंच पर ससम्मान उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए तथा कोरोना वायरस से बचाव एवं शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श अचार संहिता का अनुपालन कराते हुए गत वर्ष की भांति गणतंत्र दिवस सुव्यवस्थित एवं सादगी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता अखण्डता, धर्म निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को मजबूत बनाने पर जोर दिया तथा संक्षेप में स्वतंत्रता सेनानियों का इतिहास बताया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव तथा अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश बाबू, डिप्टी कलेक्टर लाल सिंह यादव तथा नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा संभ्रात नागरिकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
No comments:
Post a Comment