जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली
देहात कोतवाली क्षेत्र के पचनेही और लामा गांव के बीच हुई वारदात
बांदा, के एस दुबे । विस चुनाव को लेकर सख्ती बरत रही खाकी अपराधियों पर टूट पड़ रही है। चेकिंग के दौरान हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने रोका तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी, उसे धर दबोचा। मौके पर पहुंचे एसपी ने मौका मुआयना किया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
अस्पताल में मौजूद पुलिस |
मालुम हो कि कमासिन थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी सूरज सिंह (30) पुत्र राजेश सिंह कमासिन थाने का टापटेन अपराधी है। वह रविवार की दोपहर पचनेही की तरफ से मोटरसाइकिल लेकर बांदा आ रहा था। चुनाव के मद्देनजर पुलिस और एसओजी टीम पचनेही और लामा गांव के बीच चेकिंग अभियान चला रही थी। बाइक को आता देख पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं रुका। पुलिस ने उसका पीछा किया। इस पर उसने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी फायर करते हुए उसे गोली मार दी, गोली उसके दाहिने पैर में लगी। सूरज जमीन पर गिरकर लहूलुहान हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीनिवास मिश्र भी अस्पताल पहुंच गए। एएसपी ने बताया कि सूरज के खिलाफ एनडीपीएस, लूट, गुण्डा एक्ट समेत एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। वह टापटेन अपराधी है। उसके खिलाफ 25 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया। वह काफी दिनों से फरार चल रहा था। अभी हाल ही में अतर्रा व नरैनी क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं को भी उसने अंजाम दिया है।
No comments:
Post a Comment