चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल’ ने थाना पहाड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना, सीसीटीएनएस, मालखाना, बंदीग्रह, बैरिक, मैस का निरीक्षण कर अपराध रजिस्टर, ऑर्डर बुक न्यायालय, फ्लाई शीट, पुरस्कार घोषित रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर आदि को देखा। प्रभारी
निर्देश देते एसपी। |
निरीक्षक अजीत कुमार पांडेय को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। इस मौके पर पीआरओ प्रदीप कुमार पाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment