आर्सेनिक एल्बम-30 का किया वितरण
फतेहपुर, शमशाद खान । समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव ने भीषण ठंड के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने की खातिर नए स्वेटर जहां दिए वहीं कोरोनाकाल में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए आर्सेनिक एल्बम-30 का वितरण किया। नए स्वेटर व होम्योपैथिक औषधि पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे। सभी ने उनके इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
जरूरतमंदों को स्वेटर देते डा. अनुराग श्रीवास्तव। |
डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में आबूनगर के पीछे ख़लीलगंज मोहल्ले में राजेश कुमार के आवास पर जसवंत की ओर से चिन्हित 43 अतिजरूरतमंद, दिव्यांग, वृद्ध, पुरूष व महिलाओं को समाजसेवी डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने नए स्वेटर्स देने का काम किया। साथ ही सभी को आयुष मंत्रालय की प्रमाणित कोरोना के संक्रमण को कम करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम भी दी। डॉ अनुराग ने सभी को मतदान हेतु भी जागरूक किया। कोरोना से बचाव हेतु साबुन से हाथ धुलने, मुख को मास्क से ढकने व सामाजिक दूरी बनाने एवं भोजन में विटामिन सी इत्यादि के प्रयोग हेतु जागरूक किया। इस अवसर पर समीर गौतम, जसवंत, जीतू जोशी एवं अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment