परेड ग्राउण्ड, आरटीसी बैरक और मेस का किया निरीक्षण
बांदा, के एस दुबे । पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने शनिवार को चुनाव सेल का मुआयना किया। अधिकारियों और कर्मचारियों को तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए। इसके पूर्व एसपी ने वाहनों को खड़ा करने के लिए परेड ग्राउण्ड और आरटीसी बैरक और मेस का निरीक्षण भी किया गया।
पुलिस लाइन में बैठक करते एसपी अभिनंदन |
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को पुलिस अधीक्षक ने चुनाव सेल का मुआयना किया। एसपी ने अधिकारियों, कर्मचारियों को समस्त तैयारियां समय से पूरा करने के लिए निर्देशित किया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में परेड ग्राउंड, चुनाव के दौरान आने वाले वाहनों को खड़ा करने के स्थान तथा चुनाव के दौरान रवाना होने वाले फोर्स के ब्रीफिंग स्थल का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस लाइन में आगामी 13 जनवरी से आधारभूत प्रशिक्षण के लिए आने वाली आरटीसी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा रिक्रूटों के रहने की बैरक, मेस, ग्राउंड आदि का निरीक्षण किया गया। बैरक को सुव्यवस्थित करने ग्राउंड में जलजमाव की समस्य़ा को शीघ्र दूर करने के लिए प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को निर्देशित किया।
No comments:
Post a Comment