केंद्रीय राज्यमंत्री ने की मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील
फतेहपुर, शमशाद खान । बढ़ते कोरोना वायरस व ओमिक्रोन के चलते जहां शासन एवं प्रशासन बेहद सतर्क नजर आ रहा है वहीं जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आहवान किया कि बच्चों की सुरक्षा अभिभावकों की जिम्मेदारी है। इसलिए नियमों का पालन करते हुए मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करें। जरूरत पड़ने पर ही बच्चों को बाहर ले जाएं।
केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति। |
उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ने जनपदवासियों से अपील किया है कि कोरोना की तीसरी लहर में कोरोना बहुत तेजी से बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में पूर्व के समय की भांति सावधानी बरतें। मास्क का उपयोग जरूर करें। साथ ही सैनिटाइजर का उपयोग भी करें। विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना का यह बच्चों में ज्यादा होना है इसलिए सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि स्वयं को सुरक्षित रखें जिससे इसका असर बच्चों पर न हो पाए। बच्चों की विशेष देखभाल की आवश्यकता है। विद्यालय बंद किए गए हैं लेकिन यह अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है कि आवश्यकता अनुसार ही बच्चों को बाहर ले जाएं। साथ ही उन्हें भी मास्क पहनने की आवश्यकता पर बल दें।
No comments:
Post a Comment