ग्रामीणों के साथ महिलाओं ने भी किया समर्थन
बबेरू, के एस दुबे । समाजसेवी पीसी पटेल के खिलाफ फर्जी मुकदमा निलंबित ग्राम पंचायत अधिकारी ने दर्ज करवाया है। इसके खिलाफ क्रमिक अनशन दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। बुंदेलखण्ड राष्ट्र समिति के पदाधिकारी भी अनशन में बैठे रहे। मुकदमा वापस कराए जाने की मांग की गई। इसके साथ ही गोहत्या का मुकदमा ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ दर्ज करने की मांग की गई।
धरने पर बैठे ग्रामीण और बुंदेलखंड राष्ट्रसमिति के पदाधिकारीगण |
बबेरु मुख्य चौराहा पर क्रमिक अनशन दूसरे दिन जारी रहा। समाजसेवी पीसी पटेल की अगुवाई में आकाश दुबे, कौशल पटेल, अमर सिंह, दीपक सिंह क्रमिक अनशन पर दूसरे दिन बैठे रहे। क्षेत्र की महिला किसानों को जानकारी हुई तो भारी संख्या में अनशन स्थल आकर पीसी पटेल के समर्थन पर धरना में बैठ गयी। नारेबाजी करते हुए पीसी पटेल पर दर्ज किया गया। फर्जी मुकदमा वापस कराने एवं गौहत्यारा निलंबित ग्राम पंचायत अधिकारी पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग करती रही। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के प्रमुख डालचंद्र मिश्रा के साथ दर्जनों पदाधिकारी अनशन के समर्थन में धरना में बैठे रहे। समाजसेवी पीसी पटेल ने बताया कि बिसंडा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कैरी व साथी की गौशाला में रोजाना गौवंश भूख एवं ठंड से मर रहा था। जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई, जिलाधिकारी खुद जांच पड़ताल की। दोषी सचिव को निलंबित कर दिया गया। जिससे खुन्नस मानकर सचिव ने शिकायत कर्ता पीसी पटेल पर मनगढ़ंत फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया है। आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत अधिकारी एवं प्रधान मिलकर गौवंशो का धन डकार रहे हैं। शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही। अनशन के दूसरे दिन क्षेत्र की महिला किसान रामजानकी, कमला देवी, कमलेशिया, रामदुलारी, राजरानी, राजाबेटी, माया देवी सहित बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के प्रमुख डालचंद्र मिश्रा, प्रदीप, तेज यादव, रोहित यादव, विकास द्विवेदी,आशीष पटेल, उमेश पटेल,नंदू सिंह आदि समर्थन पर धरना में बैठे रहे। अनशनकारियों ने चेतावनी दी है कि मुकदमा वापस नही हुआ तो आमरण अनशन करने से पीछे नही हटेंगे।
No comments:
Post a Comment