चार दिन तक खुले आसमान में कोहरे की धुंध का रहा असर
फतेहपुर, शमशाद खान । नए साल के चार दिन खुले रहे आसमान पर बुधवार कोहरे का असर देखने को मिला। आसमान में अचानक कोहरा छा जाने से यातायात प्रभावित हुआ। सड़क पर दौड़ने वाले वाहन सुबह 11 बजे तक फॉग लाइट के सहारे दौड़ते नजर आए। कोहरे के कारण सारा दिन आसमान में बदली छाई रही। जिससे दैनिक जनजीवन पर सीधा प्रभाव देखने को मिला।
कोहरे के बीच गुजरते लोग। |
वैसे भी मकर संक्रांति तक मौसम का मिजाज भांपना आसान नहीं रहता। वैसा ही इस समय हो रहा है। चार दिन खुला रहा आसमान मौसम की करवट की जकड़न में पांचवे दिन आ गया। नतीजा फर्राटा भरने वाले जनजीवन प्रभावित हो गया। कोहरा सुबह तक छाए रहने से कोचिंग व स्कूल जाने वाले इंटरमीडिएट के छात्र व छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। तीन बजे के बाद सूर्यदेव निकले लेकिन तपिश के बगैर। जिससे दूसरे पहर आसमान खुलने का असर प्रभाव नहीं छोड़ पाया। उधर, कोहरा को लेकर अन्नदाताओं में सबसे ज्यादा परेशानी देखने को मिली क्योंकि फूल वाली फसल पर यह सीधा असर डालता है।
No comments:
Post a Comment