बांदा, के एस दुबे । कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ने मंगलवार को 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। यह दिवस भारत में हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य नए मतदाताओं को प्रोत्साहित करना, सुविधा प्रदान करना और अधिकतम नामांकन करवाना है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डा. नरेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारीगण,ं कर्मचारीगण एवं परास्नातक के छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में मौजूद अतिथिगण व अन्य |
मुख्य अतिथि कुलपति ने अधिक से अधिक मतदान करवाने का आवाहन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलसचिव डा. एसके सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने के मुख्य उद्देश्यों को बताया। इस कार्यक्रम में बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के निदेशकगण और महाविद्यालयों के अधिष्ठातागण, विभिन्न संकायों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने शपथ ली कि सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के कार्यक्रम समन्वयक डा. एके चौबे एवं विभिन्न राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डा. ओमप्रकाश, डा. मुकेश मिश्रा, डा. सीके तिवारी, ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। कार्यक्रम के अन्त में सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण केएस तोमर ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
No comments:
Post a Comment