मतदाता जागरूकता के साथ ही कोरोनो के प्रति भी दी जा रही जानकारी
ग्राम पंचायत जमालपुर में आयोजित किया जा रहा जागरूकता कार्यक्रम
बांदा, के एस दुबे । 75 प्रतिशत प्लस हो मतदान, बांदा बने देश की शान। दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी। ऐसे स्लोगनों से लिखी तख्तियां और नारेबाजी करते हुए गुरुवार को ग्राम पंचायत जमालपुर में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में मतदान के प्रति जागरूक करते हुए ग्रामीणों को कोरोना के प्रति भी जागरूक किया गया। इसके साथ ही कोरोना से बचाव के बारे में भी बताया गया।
गांव में भ्रमण करती जागरूकता रैली |
ग्राम पंचायत जमालपुर में गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गई। रैली गांव के विभिन्न मार्गों में घूमी और ग्रामीणों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। कहा कि मतदान कर अपने प्रतिनिधि का चुनाव किया जाता है। कहा कि मतदान करने में किसी भी दशा में नहीं चूकना है। इसके साथ ही कोरोना के प्रति भी ग्रामीणों को रैली में मौजूद अधिकारियों और ग्राम प्रधान व अन्य लोगों ने जागरूक किया। कहा कि मास्क लगाएं और दो गज की दूरी का पालन करें। इस दौरान नोडल अधिकारी राममनोहर डायट प्राचार्य, एडीओ पंचायत लक्ष्मी प्रसाद सचिव जमालपुर, ग्राम प्रधान रमाकांती शुक्ला, प्रतिनिधि शिवचरण शुक्ला, लेखपाल सुभाष श्रीवास्तव, पंचायत मित्र, पंचायत सहायक खुशबू समेत सभी विद्यालयों की अध्यापिकाएं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, सफाई कर्मी अशोक आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment