दीपक को मिली युवा प्रकोष्ठ के तेलियानी ब्लाक अध्यक्ष की जिम्मेदारी
फतेहपुर, शमशाद खान । कन्या फाउंडेशन की बैठक में संगठन मजबूती के उद्देश्य से भूपेंद्र मौर्य को जहां जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई वहीं युवा प्रकोष्ठ का तेलियानी ब्लाक अध्यक्ष दीपक सिंह को बनाया गया। बैठक में अपील की गई कि संगठन को और अधिक मजबूत बनाया जाए। जिससे जरूरतमंदों एवं बेसहारा लोगों की मदद की जा सके।
नवमनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपते राष्ट्रीय अध्यक्ष। |
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. आसिफ एडवोकेट ने कहा कि कन्या फाउंडेशन एक सामाजिक संगठन है। संगठन लगातार सामाजिक कार्यों को कर रहा है। उन्होने कहा कि संगठन का उद्देश्य गरीब एवं बेसहारा लोगों की मदद करना है। उन्होने आहवान किया कि जिस व्यक्ति को कोई परेशानी हो तो वह संगठन के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकता है। प्रदेश अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि इस संगठन में सभी लोगों का प्रतिनिधित्व होना चाहिए। जिससे लोगों की मदद आसानी से की जा सके। इस मौके पर मो. सद्दाम, एहसान अहमद एडवोकेट, रामबाबू मौर्य, नीलू गौतम, अकील खान, सत्येंद्र प्रजापति भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment