पुलिस अधीक्षक ने बूथों का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बांदा, के एस दुबे । पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बिसंडा और बबेरू क्षेत्र के अंतर्गत संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही एसपी ने गांवों में ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि डरें नहीं, अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। निर्भीक होकर रहें और निडर होकर मतदान करें।
ग्रामीणों से बातचीत करते एसपी अभिनंदन |
विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए की जा रही तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान करने के लिए शनिवार को एसपी अभिनंदन ने विभिन्न थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांवों का भ्रमण किया गया। एसपी ने बिसंडा क्षेत्र के कोर्रही, कैरी व बबेरू थाना क्षेत्र कोर्रम, आलमपुर, बगेहटा, मुरवल गांव का भ्रमण कर लोगों को निष्पक्ष होकर मतदान करने के लिए जागरूक किया। साथ ही उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि सभी लोग निर्भीक व निष्पक्ष होकर मतदान कर सकें। गांव में बूथों का भौतिक निरीक्षण करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने रजिस्टर नंबर-8 का भौतिक सत्यापन किया। वहीं एसपी ने गांव में जाकर ग्राम प्रधानों तथा गांव के लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि सभी लोग बिना किसी लालच और डर के निष्पक्ष होकर मतदान करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधियों से निपटने के लिए खाकी पूरी तरह से तैयार है।
No comments:
Post a Comment