राज्यपाल के आगमन को लेकर दुरुस्त की जा रहीं व्यवस्थाएं
डीएम, एसपी ने हेलीपैड सहित लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा
बांदा, के एस दुबे । दीक्षांत समारोह में शामिल होने आ रहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को लेकर तैयारियों का सिलसिला पूरा हो गया। गुरुवार को अधिकारियों ने हेलीपैड और विश्वविद्यालय में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद ही जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया।
कृषि विश्वविद्यालय में तैयारियों का जायजा लेते अधिकारी |
जिलाधिकारी ने कहा कि हेलीपैड, सुरक्षा आदि की सभी व्यवस्था पूरी की जायें। बैठक के बाद डीएम ने पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के साथ कृषि विश्वविद्यालय पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, विश्वविद्यालय के रजिस्टार, उप जिलाधिकारी सदर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह, सदर सत्यप्रकाश शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment