प्रधानों के साथ बैठक कर दिए निर्देश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में विकासखंड मानिकपुर के सभागार में ग्राम प्रधानों के साथ कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण व टीकाकरण के संबंध में आवश्यक बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों से कहा कि कोविड-19 का संक्रमण जो तेजी से फैल रहा है उसमें सतर्क दृष्टि रखते हुए अपने क्षेत्र में टीकाकरण शत प्रतिशत सम्पन्न कराए। कहा कि जिन ग्रामो में कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज नहीं लगा है वह लगवा ले। जिन गाँव मे प्रथम डोज नहीं लगी है उन क्षेत्रों में शत प्रतिशत जल्द से जल्द कोविड टीकाकरण सम्पन्न कराए जाएं। उन्होंने कहा कि संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीमें वैक्सीनेशन के लिए लगाई गई है। जिनका सहयोग कर अधिक से अधिक टीकाकरण कराएं। उन्होंने ग्राम प्रधानों से
बैठक में निर्देश देते डीएम। |
यह भी कहा कि जो व्यक्ति दिल्ली, मुंबई, सूरत, दुबई आदि जगहों से आ रहे हैं तो उन्हें तत्काल होम क्वारंटाइन कराया जाए। अधिकारियों को सूचना भी दें। ग्राम पंचायतों, नगर निकायों में जो निगरानी समितियां गठित की गई है उन्हें सक्रिय करें। उन्होंने यह भी कहा कि 15 से 18 वर्ष के मध्य आयु वर्ग के बालक, बालिकाओं को टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निकायों में भी वार्ड सभासदों को जोड़कर इस अभियान में बैठक कराकर टीकाकरण कराया जाए। उन्होंने कहा कि जो लोग टीकाकरण से छूटे हैं वह टीकाकरण अवश्य करा लें। घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि जो ग्राम प्रधान तथा सभासद अच्छा कार्य करेंगे और अपने ग्राम पंचायत, वार्डों में शत प्रतिशत टीकाकरण लोगों को कराएंगे तो उन्हें 26 जनवरी को सम्मानित भी किया जाएगा। बैठक में उप जिलाधिकारी मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मानिकपुर राम आशीष वर्मा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत भूपेंद्र द्विवेदी, यूनिसेफ के राहुल कुलश्रेष्ठ सहित संबंधित अधिकारी, प्रधान, सचिव मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment